श्रेणी
फ़िल्म मनोरंजन खबरे
श्रेणी
फ़िल्म मनोरंजन खबरे

राजकुमार- जैसा नाम वैसे ही शख्सियत

राजकुमार एक एक्टर का राजकुमार जैसा रुतबा

राजकुमार का असली नाम कुलभूषण पंडित पाकिस्तान के बलूचिस्तान में 8 अक्टूबर 1926 में उनका जन्म हुआ! अपनी पढ़ाई पूरी करने पर मुंबई के माहिम पुलिस थाने में सब इंस्पेक्टर की नोकरी की ! राजकुमार का अंदाज़ काफी अलग था उनके बात करने का अंदाज उनका रहन सहन एक हीरो के जैसा था!

एक बार जब राजकुमार इलाके में गस्त लगा रहे थे तब उनके एक सिपाही ने उनसे कहा कि सर आप फिल्मो यदि कोशिश करे तो आप सभी लोगो का दिल जीत सकते हो और एक कामयाब अभिनेता बन सकते हो राजकुमार जी को ये बात अच्छी लगी और वो इस बारे में सोचने लगे माहिम के थाने में कई फ़िल्म निर्माता और कलाकारों का आना जाना था ! इस वजह से राजकुमार का फ़िल्म निर्माता से मिलना जुलना लगा रहता था!

एक दिन उनकी मुलाकात फ़िल्म निर्माता बलदेव दुबे से हुई! बलदेव दुबे राजकुमार के स्टाइल से काफी प्रभावित हुए और राजकुमार को अपनी फ़िल्म “शाही बाजार” में काम करने का ऑफर दिया राजकुमार भी फिल्मो में काम करने का मन बना चुके थे! राजकुमार ने उनके फ़िल्म की ऑफर स्वीकार कर ली और अपने पुलिस की नोकरी से इस्तीफा दिया! शाही बाजार के बनने में काफी वक्त लग रहा था तो राजकुमार ने ‘रंगीली’ फ़िल्म में एक छोटासा रोल निभाया रंगीली फ़िल्म फ्लॉप साबित हुई और राजकुमार का रोल भी किसीको याद नही रहा। इस दौरान उनकी ‘ शाही बाज़ार’ फ़िल्म बन कर रिलीज हुई जो कब आयी और कब गयी किसीको पता नही चला!

अब राजकुमार का स्ट्रगलिंग का समय शरू हो गया था इस समय मे 1952 से लेकर 1957 में उन्होंने कई फिल्मों में छोटे मोटे रोल किये जैसे कि, ‘अनमोल’ ‘सहारा’ ‘घमंड’ ‘नीलमणि’ ‘कृष्णसुदामा’ ऐसी फिल्में की लेकिन ये सभी फिल्मे फ्लॉप साबित हुई ! अब उनको फ़िल्म में विलन का रोल करना चाहिए ऐसा उनके रिश्तेदारों का कहना था ! उन्होंने अपने पुलिस के नोकरी का इस्तीफा भी दिया था तो अब उनके पास फिल्मो में संघर्ष के अलावा कोई रास्ता नही था!

शुरू हुआ राजकुमार का सफर

1957 में महबूब खान की फ़िल्म “मदरइंडिया” में उनको एक रोल मिल गया ये फ़िल्म पूरी तरह से नरगिस के उपर फिल्मायी गयी थी लेकिन राजकुमार इस फ़िल्म में अपने छोटेसे रोल से लोगों के दिलो में बैठ गए! “मदरइंडिया” को देश में ही नही बल्कि विदेशों में भी काफी पसंद किया गया था ये फ़िल्म ऑस्करअवार्ड जितने से सिर्फ एक वोट से हार गयी थी!

1959 में आयी फ़िल्म ” पैग़ाम” में राजकुमार दिलीप कुमार के साथ नज़र आये दिलीप कुमार उस वक्त के बड़े स्टार थे लेकिन फिर भी राजकुमार अपनी अदाकारी से लोगो मे फ़ेमस हो गए फिर उनके 1960 में आयी फ़िल्म “दिल अपना प्रीत परायी ” और 1961 में बनी “घराना” फ़िल्म से फ़िल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग सी जगह बना ली और फिल्मों में सफल अभिनेता के तौर पे पहचाने जाने लगे!

1965 में आयी बी.आर.चोपड़ा की फ़िल्म “वक़्त” ने उनको एक अलग ही पहचान दी एक दमदार स्टाइलिश अभिनेता फ़िल्म इंडस्ट्री को मिल गया था इस फ़िल्म के डायलॉग ने तो पूरा तहलका मचा दिया था! ” जिनके घर शीशे के होते है वो दूसरों के घर पे पत्थर नही फेका करते” और ये छुरी बच्चों के खेलने की चीज नही है हात कट जाए तो खून निकल आता है” ऐसे दमदार डायलॉग और राजकुमार के कहने के तरीके से आज भी इस डायलॉग को याद किया जाता है! अब उनकी इमेज एक स्टाइलिश हीरो के तौर पे बन चुकी थी इस मुकाम पे आने पर कई अभिनेता अपने आप को उसी रोल में देखना पसंद करते है!

अपने किरदार से हटके रोल निभाया

राजकुमार कभी भी अपने आप को किसी एक रोल तक सीमित नही रखा! हमराज, नीलकमल, हीररांझा, पाकीजा ये ऐसी फिल्में थी जिसमे राजकुमार ने अपने इमेज से हटकर रोल निभाये और लोगों को काफी पसंद भी आये! 1978 में आयी फ़िल्म ” कर्मयोगी” में उन्होंने ने अपने अभिनय के कई रंग दिखये राजकुमार अब सभी किरदारों को बेहतर तरीके से निभा रहे थे ! इतने बड़े बड़े रोल करके भी उन्होंने एक चरित्रअभिनेता का रोल करने से पीछे नही हटे 1980 ” बुलंदी ” फ़िल्म में एक चरित्र अभिनेता का रोल राजकुमार ने निभाया! कुदरत, धर्मकाँटा, मरते दम तक , राजतिलक, जैसी फिल्में उन्होंने 80 के दशक में की!

90 के दशक में राजकुमार ने फिल्मों में काम करना कम कर दिया था ! 1991 में सौदागर फ़िल्म में दिलीप कुमार और राजकुमार पैग़ाम फ़िल्म के बाद फिर एक बार साथ मे नज़र आ गए थे सौदागर फ़िल्म में दोनों की दोस्ती और उनके बीच का टकराव देखने मे लोगों को खूब पसंद आया था! तिरंगा फ़िल्म में भी उनकी जोड़ी नाना पाटेकर के साथ पसंद की गई थी तिरंगा फ़िल्म में भी राजकुमार के डायलॉग लोगों को आज भी याद है! इन फिल्मों के साथ पुलिस मुजरिम, इंसानियत के देवता , बेताज बादशाह जैसी फिल्में की!

राजकुमार के किस्से

राजकुमार के बारे में कहा जाता है वो काफी बेबाकी से अपना जवाब देते थे बिना कोई किसी की परवाह किये अपना कहना वो लोगो के सामने रख देते थे! जब उनको कैंसर की खबर डॉक्टर ने सुनाई तब राजकुमार ने कहा ‘हम राजकुमार है हमे कोई छोटी बीमारी हो भी नही सकती ! हमेशा एकांत में रहना पसंद करने वाले राजकुमार का कहना था कि जीवन-मृत्यु एक अपनी निजी चीज होती है इस वजह से जब उनका आखरी समय आया था तो उन्होंने अपने बेटे से कहा कि मेरे मृत्यु की खबर मेरे दोस्त चेतन आनंद के अलावा किसको न देना मेरा अंतिम संस्कार होने के बाद ही ये खबर लोगो को दे दी जाए!

श्रेणी
फ़िल्म मनोरंजन खबरे

अक्षय कुमार की “बेल बॉटम” फ़िल्म का टिझर रिलीज़ हुआ!

अक्षय कुमार की फ़िल्म बेल बॉटम का टिझर रिलीज़ किया गया है जिसमे अक्षय एक डैशिंग लुक में नज़र आ रहे है!

मोस्ट अवेटेड फ़िल्म अक्षय कुमार की बेल बॉटम का टिझर रिलीज करके अक्षय कुमार ने लिखा ‘ये रहा बेल बॉटम जो एक 80 के दशक के थ्रिलिंग थ्रोबॅक है! इस टिझर मे अक्षय कुमार सूट पहने हवाई जहाज के बाहर चलते हुए दिखाई दे रहे है और एक स्टंट सिन भी है जिसमे अक्षय एक टैंकर को पकड़कर लटक रहे है!

इस फ़िल्म की शूटिंग लॉकडाउन में पूरी की गई है 1.5 महीने में डबल शिफ्ट में काम करके फ़िल्म को पूरा किया गया है इस फ़िल्म को 2 अप्रैल 2021 में रिलीज किया जाएगा!

फ़िल्म में अक्षय कुमार एक जासूस के रोल में नज़र आएंगे ये एक एक्शन फिल्म है अक्षय के साथ इस फ़िल्म में वाणी कपूर ,हुमाकुरैशी,और लारा दत्ता भी अहम भूमिका में नज़र आएंगे! इस फ़िल्म का डबिंग और एडिटिंग का काम बाकी है उसको जल्द ही पूरा किया जाएगा!

श्रेणी
फ़िल्म मनोरंजन खबरे

स्टारडम से लेकर हातगाड़ी पे मौत तक का सफर ‘हमराज’ एक्ट्रेस “विमी”

फिल्मों में स्टारडम मिलने के बावजूद भी कैसे गुमनामी की जिंदगी जी हमराज की ऐक्ट्रेस विमी ने जानते है उनकी दर्दभरी दास्तां

विमी एक पंजाबी लड़की जो कि कोलकाता में एक पार्टी के दौरान म्युझिक डायरेक्टर रविजी को मिली ,रवि जी ने उनको देखते ही मुंबई आने के लिए फिल्मो में काम करने का प्रस्ताव रखा!

विमी जी की मुलाकात रवि जी ने बी.आर.चोपडा से करके दी ,विमी दिखने में बहुत खूबसूरत थी उनके पहले मीटिंग में ही बी.आर.चोपड़ा ने उनको हमराज फ़िल्म ऑफर की जिसके मुख्य अभिनेता सुनील दत्त थे ! विमी की पहली फिल्म ही सुपरहिट साबित हुई,लोग विमी के दीवाने हो गए थे उनकी एक झलक के लिए लोग कई घण्टों तक इंतजार करते थे!उनका स्टारडम लोगो के सिर चढ़ गया था! कई फ़िल्म मेकर्स अब उनको अपनी फिल्मों में कास्ट करने के लिए फिल्मो के ऑफर दे रहे थे आगे चलके विमी ने कई फिल्में की और वो एक बड़ी स्टार बन गयी थी!

पति के साथ झगड़े:

विमी फिल्मो में आने से पहले ही शादीशुदा थी उनके पति एक व्यापारी थे विमी की लाइफस्टाइल काफी अच्छी थी उनके पास पैसों की कोई कमी नही थी!उनके पति भी उनको सपोर्ट करते थे,लेकिन उनके ससुरालवाले विमी के फिल्मों में काम करने के विरोध में थे,विमी को मिलने वाले स्टारडम से उनके पति के साथ उनके रिश्ते बिगड़ते चले गये,उनके पति विमी के काम मे दखल अंदाजी करने लग गए कौनसी फ़िल्मे करनी चाहिए और कौनसी फिल्में नही करनी चाहिए इसका फैसला उनके पति करने लगे उस वजह से उनके रिश्ते में कड़वाहट आ रही थी,घरेलू हिंसा के चलते विमी ने अपने पति से अलग होना ही ठीक समझा और वो अपनी पति से अलग हो गयी!

आर्थिक तंगी से परेशान वेश्या तक का काम:

पति से अलग होने पर और उनका नाम खराब होने से अब उनको अच्छी फिल्में मिलना बंद हो गया था इस दौरान विमी किसी और के साथ रहने लगी थी उस इंसान के साथ रहने के बाद विमी का बंगला बेचा गया! और कुछ समय बाद उस इंसान ने भी विमी का साथ छोड़ दिया इस वजह से विमी को अब काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा था क्योंकि उनके पास अच्छी बड़ी फिल्में में भी नही थी गुजारा करने के लिए उन्होंने फिल्मो में अंगप्रदर्शन करना शुरू कर दिया था,कुछ समय बाद वो भी काम कम हो रहा था पैसों की कमी के वजह अब मज़बूरन उन्हें वेश्या का काम करना पड़ा जिसका असर उनके स्वास्थ्य पे पड़ा और उनकी तबियत खराब होने लगी!

लीलावती अस्पताल में इलाज:

विमी की तबियत बिगड़ने तथा उनको मेमोरी लॉस की वजह से लीलावती में भर्ती किया गया था विमी किसीको पहचान नही पा रही थी, लीलावती में भी उनका इलाज नही हो पा रहा था क्योंकि उनके पास इलाज के पैसे नही थे इलाज के वक्त उनके पास कोई भी नही था आखिर में विमी की मौत हो गयी उनकी लाश को भी अनजान 4,5 लोगो ने हातगाडी पे ले जाके अंतिम संस्कार किया!

रातोरात स्टार बनने वाली विमी जी को लोग देखने इन्तजार करते थे लेकिन उनके आखरी दौर में कोई कंदा देने के लिए भी आया नही और नाही बॉलीवुड से किसी ने मदद की ,विमी जी का सफर केवल 10 साल में ही स्टारडम से गुमनामी में खतम हो गया!

श्रेणी
फ़िल्म मनोरंजन खबरे

संजयदत्त की तबियत और खराब हो रही है

संजय दत्त को लंग्स कैंसर होने की वजह उनकी तबियत में काफी बदलाव आया है ,वो पहिले से अभी ज्यादा की कमजोर नज़र आ रहे है! ये तस्वीर है उनकी कोकिलाबेन हॉस्पिटल में की जो एक फैन ने खिंची थी!

संजयदत्त पिछले दिनों उनकी पत्नी मान्यता के साथ दुबई गए थे उनके बच्चों के साथ समय बिताने के लिए लेकिन उनको केमोथेरेपी के लिए जल्द ही मुंबई में आना पड़ा,और उनके ऊपर केमोथेरेपी की गई!अबतक संजयदत्त पर 3 केमोथेरेपी की जा चुकी है,डॉ.जलील पारकर उनका इलाज कर रहे है उन्होंने बताया कि केमोथेरेपी आसान नही होती इसमे साइड इफेक्ट ज्यादा दिखाई देते है और वो भिन्न प्रकार के होते हैं!

लीलावती हॉस्पिटल में भी संजय दत्त के फेफड़ों में से 1.5 लीटर पानी निकाला गया था जो कि कैंसर की वजह से बनता है,डॉ ने बताया है कि लंग्स कैंसर होने से काफी मुश्किल हो रही है!संजय दत्त के ऊपर अब कितने केमोथेरेपी होगी ये कहना मुश्किल है, केमोथेरेपी की संख्या बढ़ सकती है!

संजय दत्त की तबियत इतनी खराब होने पर भी उन्होंने अपना काम जारी रखा उनकी आने वाली फिल्म शमशेरा की शुटिंग चालू रखी लेकिन मेकर्स ने कहा कि पहले आप ठीक हो जाये उसके बाद ही काम चालू करे!

संजय दत्त की आने वाली फिल्मों में शमशेरा,केजीएफ2,पृथ्वीराज,भुज:द प्राइड ऑफ इंडिया और तोरबाज शामिल है! लेकिन सभी मेकर्स का कहना है कि संजय दत्त पूरी तरह से ठीक हो जाये तो काम शुरू किया जा सकता है!

उनके फैंस और बॉलीवुड के सभी लोग उनके के लिए प्राथना कर रहे है उनकी खराब हुई तबियत को देख कर सभी लोग उनके ठीक होने की दुवा मांग रहे है!

श्रेणी
फ़िल्म मनोरंजन खबरे

ड्रग्स मामले में फसी अभिनेत्रियों की विज्ञापन पर हो सकता है असर

सुशांतसिंह आत्महत्या के मामले में फसी रिया चक्रवर्ती की पूछताछ की तब फ़िल्म इंडस्ट्री का ड्रग्स कनेक्शन किस तरह से जुड़ा है वो सामने आया और रिया चक्रवर्ती ने बॉलीवुड की दीपिका,सारा अली खान,रकूलप्रीत और श्रद्धा कपूर का नाम लिया तो पूरी फिल्म इंडस्ट्री ने तहलका मच गया !

इन अभिनेत्रियों के नाम ड्रग्स मामले में आना एक चौकानें वाली खबर है,इस खबर से उनके करियर के लिए नुकसानदेह तो है ही लेकिन उनकी इमेज भी खराब हो रही है इस वजह से उनके द्वारा चलाये जाने वाले विज्ञापन पर रोक लगाने की तैयारियां कंपनी कर रही है क्योंकि कंपनी का मानना है अभिनेत्रियों का नाम इस मामले में आने से उनके प्रोडक्ट की सेल पे असर पड़ सकता है और ग्राहक इन प्रोडक्ट को खरीदने से इनकार कर सकते हैं,जबतक उनको क्लीन चिट नही मिलती तबतक उनके विज्ञापन टी.व्ही पर ना दिखानी की तैयारिया कंपनी कर सकती है!

दिपिकापादुकोण पे 600 करोड़ का निवेश विज्ञापन कंपनियों ने किया है जिसमे 19 ब्रैंड शामिल है,ब्रिटानिया,तनिष्क,एक्सिस बैंक,ओप्पो,विस्तारा एअरलाईन जैसे बड़ी कंपनिया है!

वही श्रद्धा कपूर भी एक यूथ आयकॉन है और उनके पास भी वीट,लिप्टन,हेयर अँड केअर,वैसलीन जैसी विज्ञापन 300 करोड़ की विज्ञापन है, सारा अली खान फ़िल्म इंडस्ट्री ने नई आने पर भी उनके फॅमिली बैकग्राउंड से और उनको मिली हुई सफलता की वजह से उनको भी जल्द ही विज्ञापन मिल गए है जिसमे कोल्ड्रिंक,शूज़,पेन की विज्ञापन शामिल है

श्रेणी
फ़िल्म मनोरंजन खबरे

एस.पी.बालासुब्रमण्यमजी का निधन

तेलगु,कन्नड़ हिंदी गायक एस.पी.बालासुब्रमण्यम जी का आज चेन्नई के एमजीएम हॉस्पिटल में निधन हुआ!पिछले हफ़्ते में उनको साँस लेने में तकलीफ हो रही थी जिसके बाद उनको हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था,वहापर उनकी कोविड 19 की भी जाँच की गई थी,जो कि रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया था!


       आज सुबह उनकी तबियत अधिक खराब होने की खबर आयी थी! कमल हसन जो पता चलते ही वो हॉस्पिटल मिलने के लिए गये थे! आज हॉस्पिटल में ही उनका निधन हुआ!


एस.पी.बालासुब्रमण्यमजी के बारे में कुछ जानकारी

एस.पी.बालासुब्रमण्यमजी लगभग सभी भाषाओं में गाने गाए है,उनका गिनीजवर्ल्डरिकॉर्ड रहा है सुबह 9 से लेकर रात के 9 बजे तक 12 घण्टों में 21 गाने रेकॉर्ड किये है उसमें से 16 गाने हिंदी थे!
      अबतक उन्होंने 40 हजार से भी अधिक गाने में अपनी आवाज दी है, 90 के दशक में सलमान खान की आवाज के रूप में उन्हें हिंदी फिल्मों में जाना जाता था लेकिन उससे पहिले भी कमल हासन की फ़िल्म एक दूजे के लिये इस फ़िल्म का गाना काफी हिट हुआ था और उनकी आवाज की प्रशंसा हुई थी!

               एस.पी.बालासुब्रमण्यमजी एक सिंगर के साथ साथ डबिंग आर्टिस्ट भी थे और उनको एक्टिंग का भी नॉलेज था ,उन्होंने प्रभु देवा की फ़िल्म हम से है मुकाबला में प्रभु देवा के बड़े भाई का रोल अदा किया था!


आज ऐसे एक महान कलाकार का निधन होने से समस्त भारतीय सिनेमा को हानि पहुँची है!

श्रेणी
फ़िल्म मनोरंजन खबरे

18 साल से फॉलो कर रहे अपने ही नियम को तोड़ा अक्षय कुमार ने

अक्षय कुमार बॉलीवुड में 29 साल से काम कर रहे है 53 कि उम्र में भी जबरदस्त फ़िटनेस के लिए अक्षय को जाना जाता है! पिछले 18 सालों से अक्षय कुमार ने अपने आप को कुछ नियमों में ही काम करना उचित समझा है! वो फ़िल्म की शूटिंग 8 घँटे ही करते है ज्यादातर वो सुबह की शूटिंग करना पसंद करते है! 8 घँटे होने के बाद शूटिंग रोक देते है और अपना बाकी का करने में समय देते है!

एक्सरसाइज करना,समय पे खाना ठीक समय पे सोना ये नियम अक्षय ने पिछले 18 सालों से फॉलो किये है और इसी शेड्यूल में वो अपना काम करते है!लेटनाईट पार्टीस में वो दिखाई नही देते और नाही देर रात तक शूटिंग करना उन्हें पसंद है!

लेकिन उनके आनेवाली फ़िल्म “बेल बॉटम”के लिए उन्होंने ये रूल्स फॉलो नही किये उसकी भी वजह है! हुआ ये की अक्षय कुमार “बेल बॉटम”की शूटिंग करने ‘स्कॉटलैंड’ गये थे वहा पर उनको कॉरंटाइन होना पड़ा उस वजह से फ़िल्म की शूटिंग जल्द नही शुरू कर पाए ,निर्माता को फ़िल्म के लिए और ज्यादा नुकसान ना उठाना पड़े इस लिए अक्षय ने डबल शिफ्ट में काम करने का निर्णय लिया !

इस फ़िल्म के निर्माता जॅकी भगनानी ने है उन्हें इस बात से काफी खुशी हुई कि अक्षय कुमार निर्माता को नुकसान से बचाने के लिए ज्यादा समय शूटिंग करने को तैयार है! जॅकी भगनानी ने कहा कि हम सभी को कोरोना की वजह से काफी तकलीफो का सामना करना पड़ रहा है!’स्कॉटलैंड आने के बाद काफी समय तक हमे शूटिंग रुकानी पड़ी क्योंकि कॉरंटाइन होना पड़ा था,इस वजह से सभी लोक डबल शिफ्ट में काम कर रहे है जिससे फ़िल्म का बजेट बढ़े नही और फ़िल्म सही तरीके से बने अक्षय कुमार ने लिए इस निर्णय से फ़िल्म को फायदा ही होगा ऎसा फ़िल्म निर्माता जॅकी भगनानी ने कहा!

‘बेल बॉटम’फ़िल्म अगले साल रिलीज़ होने वाली है इस फ़िल्म में अक्षय एक नए लुक में नज़र आयेंगे!

श्रेणी
Uncategorized

The Journey Begins

Thanks for joining me!

Good company in a journey makes the way seem shorter. — Izaak Walton

post